दिल्ली से वाराणसी आ रही बस जौनपुर में पलटी,दंपती समेत चार यात्री घायल,एक गंभीर

दिल्ली से वाराणसी आ रही बस जौनपुर में पलटी,दंपती समेत चार यात्री घायल,एक गंभीर

जौनपुर। दिल्ली से वाराणसी आ रही एक प्राइवेट बस गुरुवार सुबह रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर मछलीशहर के परसुपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दंपती समेत चार यात्री घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है। दुर्घटना के कारण रायबरेली-जौनपुर हाईवे करीब घंटे भर जाम रहा। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को सड़क किनारे कराया तब जाकर आवागमन सामान्य रूप से बहाल हुआ।

rajeshswari

घायलों की पहचान दरक्सा (36) और उसका पति इस्तियाक निवासी उर्दू बाजार कोतवाली जौनपुर, खुर्शीद (50) पुत्र अब्दुल अब्बास निवासी कजगांव थाना जफराबाद, विनीत कुमार शुक्ला (28) पुत्र विजय कुमार निवासी लाइन बाजार के तौर पर हुई है। घटना के बाद सभी को एंबुलेंस की मदद से मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। गंभीर रूप से घायल दरख्सा को जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़े   71 मंजिला है बिल्डिंग,यहां बनने से पहले ही 1134 करोड़ में बिका पेंटहाउस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *