संभल : स्कूल बस ने मासूम को कुचला, मां के सामने गई जान
संभल (जनवार्ता )। नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर खुर्द में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। स्कूल से लौट रही छह वर्षीय मासूम बच्ची को स्कूल बस ने घर के सामने ही कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बच्ची की मां के सामने हुआ, जो दरवाजे पर खड़ी थीं। मासूम की मौत के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।
मृतका की पहचान छह वर्षीय रिजा फातिमा के रूप में हुई है, जो हसनपुर रोड स्थित होली सुफा पब्लिक स्कूल में एलकेजी कक्षा की छात्रा थी। वह रोजाना स्कूल बस से ही स्कूल आती-जाती थी। शुक्रवार को दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद ड्राइवर ने उसे घर के पास उतारा, लेकिन बस कंडक्टर ने बच्ची को मुख्य दरवाजे से कुछ कदम पहले ही उतार दिया।
जैसे ही रिजा नीचे उतरी, बस के आगे से निकलने की कोशिश करते हुए अचानक संतुलन बिगड़ने पर सड़क पर गिर गई। तभी बस के ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी बढ़ा दी और पीछे का पहिया बच्ची के ऊपर से गुजर गया। यह दृश्य देखकर दरवाजे पर खड़ी मां चीख उठीं और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं।
घटना के तुरंत बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता सुहैल भी अस्पताल में बेहोश हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही नखासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पड़ोसियों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।