पहाड़िया मंडी निरीक्षक 22 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पहाड़िया मंडी निरीक्षक 22 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता)। जिले में सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का शिकंजा कसता जा रहा है। रामनगर में वीडीए के जेई और एई की गिरफ्तारी के बाद अब मंडी परिषद का एक अधिकारी कार्रवाई की जद में आ गया है। सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने कछवां रोड स्थित पहड़िया मंडी के निरीक्षक सतेन्द्र नाथ को 22,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

rajeshswari

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजीत ओझा निवासी लोढ़ान चांदमारी (थाना शिवपुर) ने 15 जुलाई को एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी फर्म ‘रुद्र ट्रेडिंग कम्पनी’ के लिए मंडी लाइसेंस हेतु 24 जून को ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के वैध शुल्क 250 रुपए के अतिरिक्त मंडी निरीक्षक द्वारा 22,000 रूपये की अवैध मांग की जा रही थी।

शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने आर्थिक तंगी का हवाला देकर रिश्वत देने से इनकार किया, तो मंडी निरीक्षक ने उन्हें करीब 20 से 25 बार फोन कर दबाव बनाया और रिश्वत की मांग दोहराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया।

सोमवार को मंडी निरीक्षक ने शिकायतकर्ता को गेट नंबर-2, चेक पोस्ट संख्या-2, पहाड़िया मंडी पर बुलाया। जैसे ही अजीत ओझा ने रिश्वत की रकम सतेन्द्र नाथ को सौंपी, टीम ने उन्हें तुरंत दबोच लिया। मौके पर ही आरोपी के हाथ धुलवाकर रासायनिक परीक्षण भी किया गया, जिसमें रिश्वत लेने की पुष्टि हुई।

इसके बाद आरोपी को लालपुर-पांडेयपुर थाना लाया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   पौराणिक पशुपतेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *