फिल्मी अंदाज़ में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या

फिल्मी अंदाज़ में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या

गोलियों की गूंज से दहशत

भाई ने 8 नामजद और 2-3 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

डीडीयू नगर  (जनवार्ता)। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात में जिम संचालक डिहवाँ निवासी 37 वर्षीय अरविंद यादव उर्फ बिंदू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 11:10 बजे की है, जब 8 से 10 की संख्या में बदमाश चार बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावर पहले अरविंद के घर पहुंचे और वहां फायरिंग करते हुए उनकी मौजूदगी के बाबत जानकारी ली। इसके बाद वे जिम पहुंचे, जहां बाहर बैठे उनके पिता पर पिस्टल तान दी। जब अरविंद बाहर निकले तो पहले हाथापाई हुई, फिर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। सिर, गर्दन, सीना और चेहरे पर करीब दो दर्जन गोलियां मारने के बाद आरोपी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुगलसराय और अलीनगर थाने की पुलिस टीम के साथ सीओ पीडीडीयू नगर, एएसपी और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से 315 बोर और प्रतिबंधित बोर के कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

मृतक के भाई राजू यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आठ लोगों को नामजद किया है, जिनमें श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, शास्त्री यादव, ब्रिजेश यादव, काजू यादव, राजू यादव, बाबा यादव, पंकज यादव, रोहित यादव और ओमप्रकाश यादव शामिल हैं। साथ ही दो से तीन अज्ञात बदमाशों पर भी संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जो बदमाशों को लोकेशन की जानकारी दे रहा था।

इसे भी पढ़े   अमन हत्याकांड में चार दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया अर्थदंड

परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बदमाशों की पहली फायरिंग की सूचना उन्होंने 10:45 बजे ही 112 नंबर पर दी थी, लेकिन पुलिस लगभग 25 मिनट की देरी से पहुंची। मृतक के भाई के अनुसार अगर पुलिस कुछ ही मिनट पहले पहुंचती तो अरविंद की जान बचाई जा सकती थी।

घटना के पीछे जमीन से जुड़ा पुराना विवाद बताया जा रहा है। मृतक और आरोपी पहले साथ में जमीन का काम करते थे, लेकिन जेल यात्रा और लेनदेन विवाद के चलते दोनों पक्षों में रंजिश गहराती चली गई। कुछ आरोपियों पर पहले से गैंगस्टर और शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक अनामिका जंग ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस व एसओजी टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। गांववाले हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *