बलिया : स्कॉर्पियो से मिली 450 लीटर शराब
बलिया (जनवार्ता)। जनपद बलिया में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नरही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3,63,500 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर मोहम्मद उस्मान के निकट पर्यवेक्षण में की गई। थाना नरही के प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी के निर्देशन में 23/24 जुलाई की रात्रि लगभग 1 बजे भरौली गोलंबर क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा एक स्कॉर्पियो वाहन संख्या JH02BJ2415 को संदिग्ध स्थिति में खड़ा पाया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की कुल 378.9 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 71.5 लीटर बीयर बरामद की गई, जो कुल मिलाकर 450.4 लीटर है। इनमें प्रमुख रूप से रॉयल स्टैग की 24 पेटियां, सिग्नेचर की एक पेटी, हाफ रॉयल स्टैग की 10 पेटियां, आफ्टर डार्क की पांच पेटियां और 46 शीशियां, ग्रीन लेबल की एक पेटी, 8PM फ्रूटी के 21 पाउच तथा बडवाइजर बीयर की पांच पेटियां और 23 केन शामिल हैं।
पुलिस ने बरामद वाहन और शराब को कब्जे में लेकर थाना नरही पर मु0अ0सं0 180/25 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस व 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक श्यामप्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल विश्वरंजन चौबे तथा कांस्टेबल अनीश सोनकर की अहम भूमिका रही। नरही पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में अवैध शराब के धंधे पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।