हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल
हरिद्वार (जनवार्ता) | रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। हादसे के वक्त मंदिर परिसर में भारी भीड़ मौजूद थी। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में अचानक अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी भगदड़ में कई श्रद्धालु एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तार गिरते ही लोगों में डर का माहौल बन गया और किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं। सरकार ने कहा है कि दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी और मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।