वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
यात्री सुविधाओं का लिया जायज़ा
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया। स्टेशन पर निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा।
डीआरएम ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं और सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।