हण्डिया पी.जी. कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह का भव्य आयोजन

हण्डिया पी.जी. कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह का भव्य आयोजन

प्रयागराज  (जनवार्ता)। हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज प्रयागराज में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन हेतु ‘दीक्षारंभ समारोह’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन की एक प्रेरणादायक शुरुआत के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं नवागंतुक छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

rajeshswari

इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में छात्रों को स्वावलंबन, अनुशासन और उच्च नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने महाविद्यालय की शिक्षकीय परंपराओं एवं शैक्षणिक अनुशासन से छात्रों को अवगत कराते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने अत्यंत भावपूर्ण, प्रभावशाली एवं सुसंगठित शैली में किया। धन्यवाद ज्ञापन का उत्तरदायित्व इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने सफलता से निभाया। मंगलाचरण अनुराग मालवीय नें किया।

मंच को गौरव प्रदान करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेन्द्र सिंह एवं प्रो. मुन्ना सिंह जैसे वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों में विद्यार्थियों को शिक्षा के मूलभूत उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने आत्मानुशासन, नियमित अध्ययन, लक्ष्य निर्धारण तथा चरित्र निर्माण को जीवन की सफलता की कुंजी बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राध्यापकगण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. शिवम् वर्मा, डॉ. रीता सिंह, डॉ. शिव शंकर, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र भारतीय, सुश्री अंजली मोदनवाल, डॉ० रोहित सिंह, डॉ. क्रांति सिंह, डॉ. शारदा सिंह एवं अन्य शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी आचार्यों ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए उन्हें उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़े   भारत झुकेगा नहीं, किसानों के हित सर्वोपरि हैं : प्रधानमंत्री
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *