वरुणा नदी में डूबे युवक की तलाश कर रही एनडीआरफ
वाराणसी (जनवार्ता)। लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के चौकाघाट स्थित वरुणा नदी में सोमवार को एक युवक के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। डूबे युवक की पहचान मोनू चौहान (30 वर्ष) पुत्र स्व. मूरत चौहान के रूप में हुई है। वह मकबूल आलम रोड स्थित NDRF के सामने वाली गली, पहरु वीर बाबा मंदिर के पास का निवासी था।
घटना की जानकारी मिलते ही लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF को सूचित कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है और नदी में तलाश अभियान जारी है।