स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सैनिकों के लिए भेजीं 105 राखियां

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने सैनिकों के लिए भेजीं 105 राखियां

वाराणसी (जनवार्ता): बनारस के सोन चिरैया और गुलाबो माता स्व सहायता समूहों की 11 प्रतिनिधि महिलाओं ने भारतीय सेना के जवानों के लिए 105 राखियों का पैकेट कर्नल विनोद कुमार, पीएमजी बनारस, को सौंपा। यह राखियां भारतीय डाक के माध्यम से देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात सैनिकों तक पहुंचाई जाएंगी।

ये महिलाएं दीनदयाल अंत्योदय योजना (शहरी) के तहत विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर अपनी आजीविका चला रही हैं। इस अवसर पर कर्नल विनोद कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि सभी राखियां सैनिकों तक सुरक्षित पहुंचेंगी, जिससे उन्हें भावनात्मक रूप से और अधिक शक्ति मिलेगी। प्रतिनिधियों में सीमा विश्वकर्मा (ओम शांति समूह), सुशीला शर्मा (आकृति समूह), कुसुम देवी (सरस्वती माँ समूह), सरिता (सती माँ समूह) और मोनी (पूर्वांचल समूह) शामिल थीं। इस दौरान शहर मिशन प्रबंधक श्वेता राय, सुशील कुमार और बबलू भी मौजूद रहे।

कर्नल विनोद ने बताया कि पिछले वर्ष केवल 3,000 राखी लिफाफों की बिक्री हुई थी, जबकि इस वर्ष मात्र 15 दिनों में 1 लाख से अधिक राखी लिफाफों की बिक्री हो चुकी है। इस बार 2 लाख से अधिक राखी लिफाफे बेचने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने स्व सहायता समूहों को डाकघर की बचत और बीमा योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपनी सोच को सकारात्मक दिशा में बदलें और बड़े लक्ष्य बनाएं, ताकि उनकी प्रतिभा समाज में उभरकर सामने आए और उनकी आय में वृद्धि हो।

इसे भी पढ़े   पानी भरे गड्ढे में लेटा पूर्व पार्षद:कहा-7 दिन से पीने का पानी बह रहा,ठीक नहीं हुआ तो आत्मदाह कर लूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *