मिर्जापुर मुठभेड़: 20 हजार का इनामिया जिला बदर गिरफ्तार
मिर्जापुर (जनवार्ता) । अहरौरा पुलिस ने गुरुवार देर रात एक पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार के इनामिया जिला बदर हिस्ट्रीशीटर अपराधी जावेद को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। घायल जावेद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
अहरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावेद वनस्थली विद्यालय के पास जंगल में छिपा है। गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में उसे घायल कर दबोच लिया।
बरामदगी में चोरी के 6 मोबाइल फोन, 5,500 रुपया नकद, 315 बोर का एक अवैध तमंचा, तीन खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि जावेद अपने गिरोह के साथ रात में हाईवे पर खड़ी ट्रकों के शीशे निकालकर ड्राइवरों के मोबाइल और नकदी चोरी करता था।
अहरौरा थाना पुलिस ने बताया कि जावेद के गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गुरुवार दिन में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से भी चोरी का माल बरामद हुआ है। जावेद पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गुण्डा एक्ट के मामले शामिल हैं। वह 8 जून से जिला बदर था और कई वारदातों में वांछित चल रहा था ।