क्रिकेटर आकाशदीप ने काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में टेका मत्था

क्रिकेटर आकाशदीप ने काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में टेका मत्था

गलियों में पी चाय, बोले- बनारस बदल गया

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता): भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने आज वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बिहार के सासाराम निवासी आकाशदीप पूरी भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने बाबा के गंगाद्वार से जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में अभिषेक किया। इस दौरान प्रशंसकों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया।

मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी आकाशदीप के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। मंदिर की भव्यता और दिव्यता देखकर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, “मैं पहले भी बनारस आ चुका हूं, लेकिन अब बाबा का दरबार और बनारस काफी बदल गया है।” मंदिर के पुजारी ने उन्हें अंगवस्त्र और माला भेंट की।

काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद आकाशदीप ने बाबा काल भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की और लगभग 5 मिनट तक गर्भगृह में समय बिताया। मंदिर के पुजारी ने उन्हें माला और प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वे काशी की गलियों में घूमे और गंगा घाट की सैर की। अपनी इस यात्रा की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कीं।

बनारसी अंदाज में आकाशदीप ने काल भैरव मंदिर के पास गली में बैठकर चाय का आनंद लिया। अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ना सोना मांगा, ना चांदी मांगी… बस चरणों में जगह, यही वंदना मांगी….” उनकी यह भक्ति और सादगी प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी।

इसे भी पढ़े   बनारस की सांझ में ‘जर्नलिज्म AI’ का उजास: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने किया वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत की पुस्तक का लोकार्पण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *