मूसेवाला के कातिलों का ‘गेम ओवर’,अमृतसर में एनकाउंटर में पुलिस ने किया ढेर

मूसेवाला के कातिलों का ‘गेम ओवर’,अमृतसर में एनकाउंटर में पुलिस ने किया ढेर

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पंजाब पुलिस ने ढेर कर दिया है। DGP के मुताबिक अटारी बॉर्डर के पास पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों शूटरों को मारा है। यह मुठभेड़ कई घंटों चली और शाम तक पुलिस को सफलता मिली है। इस एनकाउंटर में शूटर जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कुसा मारे गए हैं। साथ ही तीन पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।

rajeshswari

एक कैमरामैन भी जख्मी
बीच में खबर आई थी कि मुठभेड़ को कवर कर रहे एक निजी चैनल के कैमरामैन को भी गोली लगी थी और वो भी जख्मी हो गए थे। पूरी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

हवेली में छिपकर बैठे थे शूटर्स
पुलिस को जब पता चला कि किसी सुनसान इलाके में बनी पुरानी हवेली में दो गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कूसा छिपे बैठे हैं तब पुलिस एक्शन में आई। DGP के मुताबिक गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा मौजूद था। खेतों के बीच में बनी हवेली से लगातार पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई जिसमें कि AK47 हथियार का इस्तेमाल किया गया।

‘लगातार नजर रख रही थी पुलिस’
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों पर नजर रख रहे थे और हमारी टास्क फोर्स ने इस इलाके में कुछ हलचल देखी। हमने उस पर कार्रवाई की। आगे की जांच के लिए हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर मन्नू और शूटर जगरूप सिंह रूपा पाकिस्तान भागना चाहते थे।

इसे भी पढ़े   कर्ज में डूबे कपड़ा व्यापारी ने खुद को मारी गोली,मिला सुसाइड नोट

29 मई को हुई थी मूसेवाला की मौत
बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में मानसा के पास उनके पैतृक गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मनप्रीत ने रूपा और अन्य लोगों के साथ मिलकर 29 मई को मूसेवाला पर गोली चलाई थी,जिससे गायक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे शूटर्स
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान ने पिछले महीने मीडिया को बताया था कि जेल में बंद मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया था कि मूसेवाला को मारने की योजना पिछले साल अगस्त में विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए रची गई थी। बान ने कहा कि मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद 30 मई को पहली गिरफ्तारी के बाद से अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़,जो बिश्नोई गिरोह का सदस्य है, ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *