पार्किंग विवाद में अध्यापक की निर्मम हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार
वराणसी (जनवार्ता): भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ छाया अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक निजी स्कूल के अध्यापक प्रवीण झा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी क्राइम सरवण टी ने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह (27) और प्रोफेसर प्रवीण झा के बीच पार्किंग को लेकर अक्सर विवाद होता था। गुरुवार शाम को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आदर्श ने अपने दो दोस्तों, करण गौंड (19) और सतीश पटेल (19) को बुलाया। रात में विवाद फिर से भड़क गया और यह मारपीट में बदल गया। तीनों आरोपियों ने लोहे की रॉड और ईंट से प्रवीण झा पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन घंटे के भीतर मैनवा पोखरी, बजरडीहा के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट का टुकड़ा भी बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या के समय आरोपी शराब के नशे में थे।
आदर्श सिंह एक निजी कंपनी में मार्केटिंग ऑफिसर है और उनके पिता कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रह चुके हैं। इस घटना ने शहरवासियों को स्तब्ध कर दिया है कि एक मामूली पार्किंग विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।