सोनभद्र : तीन उप-निरीक्षक निलंबित
जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही का आरोप
सोनभद्र (जनवार्ता): सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने जनता की शिकायतों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तीन थानों के उप-निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में रॉबर्ट्सगंज थाने के उप-निरीक्षक इजहार खान, हाथीनाला थाने के उप-निरीक्षक विनय कुमार सिंह और पिपरी थाने के उप-निरीक्षक रमेश सिंह कुशवाहा शामिल हैं।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन तीनों उप-निरीक्षकों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लापरवाही बरती थी। विशेष रूप से, विवेचनाओं, आईजीआरएस और जन शिकायतों के निस्तारण में इनके द्वारा लगातार उदासीनता दिखाई गई, जिसके चलते यह कठोर कार्रवाई की गई है। निलंबन के साथ-साथ तीनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता है। इस तरह की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई जनता के बीच पुलिस प्रशासन की जवाबदेही और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।