मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
वाराणसी (जनवार्ता): जिले के सेवापुरी क्षेत्र के जंसा थाना अंतर्गत चौखंडी-सेवापुरी रेलखंड पर शुक्रवार को सारंगपुर के पास डाउन बाक्सन मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जंसा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास से एक लाठी बरामद हुई है। वह चेकदार गमछा और सफेद लूंगी पहने हुए था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।