36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का एडीजी  ने किया निरीक्षण

36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का एडीजी  ने किया निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता): 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीएसी उत्तर प्रदेश डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार (आईपीएस) ने भ्रमण व निरीक्षण किया। उनके आगमन पर सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

rajeshswari

एडीजी ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली और गार्ड की उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना की। इसके बाद उन्होंने वाहिनी प्रांगण में स्थित प्राचीन माता गिरिजा मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। निरीक्षण के दौरान आधुनिक सुविधाओं से युक्त बैडमिंटन हॉल, जिम, बारबर शॉप, महिला कल्याण केंद्र, मोची शॉप और वाशरमैन शॉप का उद्घाटन किया गया। साथ ही, फलदार पौधों का रोपण भी किया गया।

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने रिक्रूट आरक्षियों से उनके सिलेबस, मानवाधिकार, साइबर क्राइम और फेसबुक के माध्यम से अपराधियों की पहचान जैसे विषयों पर सवाल-जवाब किए। उन्होंने रिक्रूटों की समस्याएं पूछीं, जिन्होंने अपनी कुशलता व्यक्त की। इसके बाद प्रशासनिक भवन, कार्यालयों और कंप्यूटर क्लास का निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने रिक्रूटों को कंप्यूटर ज्ञान पर जोर देने की सलाह दी।

निरीक्षण के अंत में रवींद्रालय में सैनिक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें जवानों और रिक्रूटों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। एडीजी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण, कंप्यूटर ज्ञान, साइबर क्राइम जागरूकता और मच्छरदानी के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को मेहनत से पढ़ाई करने और उच्चतम शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।

अंत में, सेनानायक ने एडीजी का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

इसे भी पढ़े   निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *