शिक्षक सम्मान व शैक्षिक संगोष्ठी में मिशन शिक्षण संवाद ने बटोरी सुर्खियां
वाराणसी (जनवार्ता) : मिशन शिक्षण संवाद, जनपद वाराणसी द्वारा रविवार को वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर में एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या और विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य श्री उमेश कुमार शुक्ला ने शिरकत की। इस अवसर पर जनपद के लगभग 100 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्या ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “शिक्षक समाज को दिशा देने वाला मार्गदर्शक है। मिशन शिक्षण संवाद ने उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित कर एक सराहनीय पहल की है। शिक्षक समाज के लिए आदर्श हैं और समाज उनका अनुकरण करता है।
विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार शुक्ला ने कक्षा शिक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “एक उत्कृष्ट शिक्षक वही है जो कक्षा में सभी पैरामीटर्स का ध्यान रखे। जनपद में किसी भी शिक्षक द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करना और उसे व्यापक स्तर पर पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
मिशन शिक्षण संवाद टीम के रविंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन के उद्देश्यों और कार्यों की जानकारी दी। जनपद एडमिन श्रीमती सरिता राय ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजू चौबे ने कुशलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक चक्रधर चौबे सहित 100 शिक्षकों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित पाण्डेय, महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष अमृता सिंह, आराधना दुबे, नीलम राय, उषा सिंह, अनीता शुक्ल, नागेंद्र सिंह, मुकुल मौर्य, मीना यादव, रत्नेश पांडेय सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।