प्रधानमंत्री के काशी आगमन की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने दिए कड़े निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई उच्चस्तरीय बैठक
वाराणसी (जनवार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव और डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण बैठक में शामिल हुए।
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और तैयारियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे पूरी तन्मयता से अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें। उन्होंने बारिश को ध्यान में रखते हुए वाहनों के आवागमन और ट्रैफिक डायवर्जन के लिए उचित व्यवस्था करने पर जोर दिया।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए, ताकि दौरे के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो। गौरतलब है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय काशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल ताज में उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, सीएमओ संदीप चौधरी, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।