राजेश्वरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वनवासी छात्रों को पुस्तक वितरण
वाराणसी (जनवर्ता)। राजेश्वरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, वाराणसी की ओर से आज राजेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरहुआ में पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन एवं साहित्यकार डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने वनवासी कल्याण आश्रम के प्रकल्प सेवा समर्पण संस्थान, तरना वाराणसी के कक्षा ग्यारह के विज्ञान एवं कला वर्ग के छात्रों सोनू सिंह, आशीष कुमार, सुजीत कुमार और विष्णु कुमार को एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें भेंट कीं।
इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास प्रभारी श्री पतिराम भी मौजूद रहे। डॉ. राघवेन्द्र नारायण सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें तल्लीनता से अध्ययन करने की प्रेरणा दी और भविष्य में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
राजेश्वरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने और वनवासी छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।