भोजपुरी सिंगर देवी बनी सिंगल मदर,बेटे को दिया जन्म
ऋषिकेश।भोजपुरी सिंगर देवी बनी सिंगल मदर, एम्स ऋषिकेश में बेटे को दिया जन्म ।मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने समाज की रूढ़ियों को तोड़ते हुए सिंगल मदर बनने का साहसिक फैसला लिया है। अविवाहित होने के बावजूद उन्होंने ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार, देवी ने जर्मनी के स्पर्म बैंक और आधुनिक चिकित्सा पद्धति (IVF) की मदद से यह कदम उठाया।बच्चे के जन्म के बाद देवी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे अनमोल पल बताया। इस फैसले के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि आज की महिला अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले सकती है।
BhojpuriSingerDevi #SingerDevi #BhojpuriSinger #SingleMother #IVFSuccess #SpermBank #AIIMS #Rishikesh #Motherhood #BreakingStereotypes #WomenEmpowerment #ModernMedicine #IVFJourney