पंडित छन्नूलाल मिश्र की बिगड़ी तबीयत, बीएचयू में भर्ती
वाराणसी (जनवार्ता)। प्रख्यात शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें बीएचयू के सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में भर्ती कराया गया है। शनिवार रात मीरजापुर में स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चेस्ट इंफेक्शन और खून की कमी के कारण उनकी स्थिति गंभीर हुई, लेकिन अब स्थिर है।
IMS-BHU के निदेशक डॉ. एसएन संखवार के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि बढ़ते चेस्ट इंफेक्शन के कारण तत्काल भर्ती जरूरी थी। पंडित मिश्र की पुत्री डॉ. नम्रता मिश्र और परिवारजन उनके साथ हैं। परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से अस्वस्थ थे।
एमएलसी धर्मेंद्र राय और सुरेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। ठुमरी, दादरा और भजन गायन के लिए विख्यात पंडित मिश्र की तबीयत की खबर से संगीत जगत और प्रशंसकों में चिंता है।