जौनपुर में डबल मर्डर: बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
जौनपुर (जनवार्ता)। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार देर रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) व्यापारी थे। शनिवार रात दोनों अपने घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे जैसे ही वे रामनगर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
फायरिंग में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। डबल मर्डर की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देर रात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। इस जघन्य वारदात से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
#जौनपुर #डबलमर्डर #दोभाइयोंकीहत्या #बदमाशोंनेकियागोलीकांड #मुंगराबादशाहपुर #उत्तरप्रदेशसमाचार #क्राइमन्यूज़ #जौनपुरक्राइम #BreakingNews #हत्या #UPCrime #जौनपुरसमाचार

