लखनऊ एयरपोर्ट : डिम्पल यादव सहित 151 यात्रियों की बची जान

लखनऊ एयरपोर्ट : डिम्पल यादव सहित 151 यात्रियों की बची जान

लखनऊ  (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर  एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2111 टेकऑफ के दौरान रनवे पर ही रुक गई। विमान में सपा सांसद डिम्पल यादव सहित कुल 151 यात्री सवार थे। पायलट की तत्परता और सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे।

rajeshswari

घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। इंडिगो की यह फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। रनवे पर विमान ने पूरी रफ्तार पकड़ ली थी, लेकिन इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट (प्रेशर) नहीं मिल पाने के कारण यह हवा में उड़ान नहीं भर सका। रनवे के अंतिम छोर तक पहुंचते-पहुंचते पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को सफलतापूर्वक रोक लिया। यात्रियों के चेहरों पर दहशत साफ दिखाई दे रही थी, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं लगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण अबॉर्टेड टेकऑफ की स्थिति उत्पन्न हुई। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी और विमान को टैक्सीवे पर वापस लाकर बे नंबर-07 पर खड़ा कर दिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सभी यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया गया।

सपा सांसद डिम्पल यादव, जो मैनपुरी से लोकसभा सदस्य हैं, इस फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सवार थीं। उनके अलावा विमान में सपा के कुछ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें यात्रियों की घबराहट साफ दिख रही है। एक यात्री ने कहा, “भगवान ने बचा लिया, वरना बड़ा हादसा हो जाता।”

इसे भी पढ़े   दशाश्वमेध घाट पर सोलह दिनों बाद शुरु हुई गंगा आरती

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और इंडिगो से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एयरपोर्ट पर संचालन थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन जल्द ही सामान्य हो गया। यह घटना हाल ही में हुई अन्य विमान तकनीकी खराबियों की याद दिलाती है, जैसे सूरत-दुबई फ्लाइट का डायवर्जन।

यात्रियों ने पायलट की तारीफ की, जिनकी सतर्कता से एक महासंकट टल गया। इंडिगो ने यात्रियों से माफी मांगी और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की। यह घटना विमानन सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *