किसानों ने कफन धारण कर किया काशी द्वार योजना का विरोध
वाराणसी(जनवार्ता)।बड़ागांव थाना क्षेत्र के चनौली गांव सभा में रविवार को विभिन्न गांवों के किसानों ने काशी द्वार योजना के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। किसानों ने जीते जी कफन धारण कर योजना को तत्काल रद्द करने की मांग उठाई।

किसानों का कहना था कि यदि हमारी जमीन ही हमसे छिन जाएगी तो जीकर क्या करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्जनों पुरुष और महिलाओं ने एक साथ कफन ओढ़कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि योजना वापस नहीं ली गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

