मिर्जामुराद : शादीशुदा महिला और छात्र के रिश्ते की गांव में चर्चा
मिर्जामुराद (जनवार्ता): मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक सनसनीखेज प्रेम-प्रपंच ने पूरे इलाके में हंगामा मचा दिया। एक शादीशुदा महिला, जिसका पति दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है, का 18 वर्षीय इंटरमीडिएट के छात्र के साथ प्रेम संबंध का मामला सामने आया। यह घटना तब उजागर हुई, जब रविवार शाम को युवक, अंधेरे का फायदा उठाकर महिला से मिलने उसके घर पहुंचा।

परिजनों को इसकी भनक लगते ही उन्होंने दोनों को कमरे में पकड़ लिया और तुरंत दरवाजा बंद कर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खजूरी पुलिस चौकी की टीम दोनों को चौकी ले गई। वहां घंटों चली पंचायत में परिजनों ने महिला को घर में रखने से साफ इनकार कर दिया और सुझाव दिया कि उसकी शादी युवक से कर दी जाए। युवक ने शादी के लिए सहमति जताई, लेकिन महिला ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
यह घटना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और देर रात तक लोग इसकी चर्चा करते रहे। खजूरी पुलिस चौकी पर पंचायत का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी था। इस मामले ने न केवल सामाजिक मान्यताओं को चुनौती दी, बल्कि गांव में गर्मागर्म बहस का विषय भी बन गया।

