बरेका में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ

बरेका में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ

वाराणसी (जनवार्ता) : बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में बुधवार को राष्ट्रव्यापी “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” और पोषण माह अभियान का शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी स्तर पर किए जाने के बाद बरेका महाप्रबंधक  नरेश पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

rajeshswari

इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण, जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने बताया कि इस दौरान मेडिसिन, सर्जरी, नाक-कान-गला, नेत्र, शिशु, स्त्री रोग, मानसिक स्वास्थ्य और दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही पोषण पर व्याख्यान, काउंसलिंग, संतुलित आहार और खाद्य तेल की खपत में 10% कटौती का आह्वान किया जाएगा। किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता पर स्वास्थ्य शिक्षा और टीबी मुक्त अभियान के लिए “निश्चय मित्रों” का पंजीकरण भी किया जाएगा, जो टीबी मरीजों और उनके संपर्क में आने वालों के लिए उपचार, जांच और पोषण पोटली प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा, जिसमें रक्त संकलन के साथ-साथ रक्तदान के लिए शपथ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ. मधुलिका सिंह ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी चिकित्साकर्मियों से अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग की अपील की। बरेका महिला कल्याण संगठन की श्रीमती पूनम सिंह, श्वेता सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने अभियान को गति देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बरेका के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन कुमार सिन्हा और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. प्रेक्षा पांडेय, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार दुर्गा प्रसाद, डॉ. अमित गुप्ता, फिजीशियन डॉ. मिन्हाज अहमद, डॉ. एस.के. मौर्य, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. विशाल मिश्र, डॉ. सौरभ सागर सहित बरेका चिकित्सालय के अन्य चिकित्सकों और स्टाफ ने विशेष स्वास्थ्य परीक्षण में योगदान दिया।

इसे भी पढ़े   वैशाख में सावन का अहसास, सुबह से ही छाए बादल

बरेका चिकित्सालय के नर्सिंग, फार्मेसी, लैब और सहायक स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान की सफल शुरुआत की और इसके उद्देश्यपूर्ण समापन का संकल्प लिया। यह अभियान नारी और शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में सशक्त परिवार की नींव रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *