बरेली : जीजा-साली और साला-बहन की भागमभाग
पुलिस ने सुलझाया मामला

बरेली (जनवार्ता) : जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां प्रेम और बदले की भावना ने अनोखा मोड़ ले लिया। देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गए। इसके अगले ही दिन, बदले की भावना से प्रेरित होकर, केशव की पत्नी के भाई रवीन्द्र (22) ने केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर भागने का फैसला किया। इस अनोखे प्रकरण ने स्थानीय पुलिस को भी सकते में डाल दिया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 14 और 15 सितंबर को हुई। थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने दोनों जोड़ों—जीजा-साली और साला-बहन—को बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों को थाने में बुलाकर घंटों पंचायत की गई। लंबी चर्चा और आपसी सहमति के बाद दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।
इस अनोखे मामले ने न केवल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया, बल्कि पुलिसकर्मियों ने भी समझौते के बाद राहत की सांस ली। यह घटना बरेली के सामाजिक परिदृश्य में एक अनोखा और चर्चित अध्याय बन गई।

