‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ से देश को खतरा : अमित शाह
SIR का समर्थन, विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप
नई दिल्ली (जनवार्ता): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार देते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। शाह ने बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बयान दिल्ली में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान आया।
शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे फर्जी वोटरों को संरक्षण देकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले यह मुद्दा गरमा गया है, जहां SIR के तहत वोटर लिस्ट की समीक्षा हो रही है। राहुल गांधी ने इसे ‘वोट चोरी’ का हथियार बताया, जबकि भाजपा इसे लोकतंत्र की रक्षा का कदम कह रही है।