वाराणसी : पीआईबी में ली गयी स्वच्छता की शपथ
वाराणसी (जनवार्ता) । स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत गुरुवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), वाराणसी में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री प्रशांत कक्कड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई। प्रतिज्ञा के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घर और कार्यस्थल को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि समाज में भी स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। कार्यक्रम में भारत भूषण तिवारी, अर्चित आर्य, प्रदीप राजभर, शिव कुमार झा, अंकित यादव, विनीत कुमार और ब्रजेश अकोल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।