वाराणसी में ‘मोदी मैराथन’: युवा ऊर्जा और संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी में रविवार को आयोजित मोदी मैराथन ने युवाओं के जोश और उत्साह को नई दिशा दी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकली इस मैराथन में भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने भी हिस्सा लिया।
मैराथन में भाग लेने के बाद रजत जायसवाल ने कहा कि यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नवभारत के निर्माण का संकल्प है। उन्होंने कहा—“इस मैराथन में हर कदम पर यह महसूस हुआ कि जब देश का युवा शक्ति, स्वास्थ्य, संस्कार और संकल्प के साथ आगे बढ़ता है, तो नया भारत आकार लेता है।
उन्होंने इसे अपने लिए अद्भुत अवसर बताया और युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों और सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और शहर में एकता और ऊर्जा का अनोखा संदेश फैला।