यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली में फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन

यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, चंदौली में फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन

मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने किया दीप प्रज्वलन

चंदौली (जनवार्ता)। चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एमएलसी आदरणीय धर्मेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलन कर की।

rajeshswari

अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के बल पर जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।
वरिष्ठ छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने अनुभव साझा किए, तो वहीं कनिष्ठ विद्यार्थियों ने भावुक अंदाज में अपने प्रिय सीनियर्स को विदाई दी। समारोह में उत्साह और भावुकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कॉलेज प्रबंधन का मार्गदर्शन

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और समाज को दिशा देने का माध्यम भी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में अनुशासन और परिश्रम को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में सेवा भाव सबसे बड़ा गुण है।

प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे का संबोधन

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र मानवीय सेवा से जुड़ा है और इसमें कार्य करने वाले विद्यार्थी समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं।
विशेष उपस्थिति

इसे भी पढ़े   ऑपरेशन कन्विक्शन में 16 साल पुराने हत्या कांड के पांच आरोपियों को उम्रकैद

इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, फैकल्टी सदस्य धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, सोनी चौहान, कंचन यादव, अर्चना राज, रिंकू मौर्य, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, नीलम यादव, विशाल दुबे, प्रज्ञा त्रिपाठी, रीता पल, प्रियंका दुबे, आकृति यादव, इंदु पाल, अभिषेक पाण्डेय, आरती चौहान, आंचल, गजाला, खुशी यादव, अन्नू, विजयलक्ष्मी सहित कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *