बरेली : बवाल मामले में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ को किया गिरफ्तार

बरेली : बवाल मामले में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत आठ को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस फुल एक्शन मोड में है. पुलिस ने इस विवाद को लेकर मौलाना तौकीर रजा समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तौकीर रजा को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 2,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है.  बरेली के अलग-अलग 5 थानों में 11 FIR दर्ज की गई है. चार इलाक़ों के CCTV को भी खंगाला जा रहा है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के सुप्रीमो तौकीर रजा पर भी केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पहले हिरासत में थे. इस बवाल में 17 पुलिस के लोग और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इन फुटेज की जांच के आधार पर ही इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

rajeshswari

कई जगहों पर दिखा था तनाव

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. IG के मुताबिक, शहर में 3–4 जगहों पर एक साथ हंगामा हुआ, जिसमें उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया. इस दौरान हुई झड़पों में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शुक्रवार को बरेली के अलावा मऊ, सहारनपुर और लखनऊ में भी विवाद भड़काने की कोशिश की गई. अब पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त रुख अपनाने जा रही है.

लोगों को व्हाट्सएप के जरिए बुलाया गया

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस के अनुसार लोगों की भीड़ को एक जगह पर इकट्ठा करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया था. इसके लिए कई ग्रुप बनाए जाने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इन ग्रुप्स को किसने बनाया था.

इसे भी पढ़े   वाराणसी: काशी जोन में सात चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *