अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

वाराणसी (जनवार्ता)। राजातालाब तहसील के निकट अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा, जनपद वाराणसी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह जिला अध्यक्ष मोहन शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश मंत्री एवं भदोही-चंदौली प्रभारी विजय कुमार गोंड, जिला अध्यक्ष मोहन शाह, उपाध्यक्ष अवधेश गोंड, कन्हैया गोंड, राजमणि गोंड, सुनीता गोंड, महामंत्री कुलदीप गोंड, संगठन मंत्री सुनील गोंड सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि राजेश गोंड ने अपने संबोधन में समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे कम से कम आधा पेट भोजन करें, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री विजय कुमार गोंड ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार गोंड ने किया। समारोह में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   IB Recruitment 2023: 10 वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में बंपर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *