सोनभद्र : पुलिस मुठभेड़ में चार चोर गिरफ्तार, दो घायल
चुराया सोना और हथियार बरामद
सोनभद्र (जनवार्ता): अनपरा पुलिस ने ज्वैलरी चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश सीमा के निकट दुल्लह पाथर में हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल हो गए। पुलिस ने चोरी की गई सोने की ज्वैलरी, अवैध हथियार, कारतूस, केमिकल पाउडर और दो मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर को अनपरा मार्केट निवासी सुनीता के घर चार व्यक्तियों ने गहनों की सफाई के बहाने चोरी की थी। इस आधार पर थाना अनपरा में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर सोमवार सुबह चेकिंग के दौरान संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में कटिहार, बिहार निवासी सिकंदर कुमार (45) और अमरदीप (35) घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य दो अभियुक्त रविंद कुमार (35, कटिहार) और विपिन कुमार (34, पूर्णिया) भी पकड़े गए।
बरामद सामान में दो तमंचे, चार कारतूस, सोने की चैन, कड़े, अंगूठी, केमिकल पाउडर और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं। पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने किया। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।