हरदोई : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान
हरदोई (जनवार्ता) | हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुरसा तिराहे के पास बाइक और मैजिक की आमने–सामने भिड़ंत में बाइक सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक भीठा गांव के रहने वाले थे और बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि किसी की भी जान नहीं बच सकी। मृतकों में से एक की पहचान संतराम पुत्र सुंदरलाल के रूप में हुई है, जबकि अन्य की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।
हादसे के बाद गांव और इलाके में मातम का माहौल है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।