गाजियाबाद : महिला पुलिस टीम से मुठभेड़ में घायल बदमाश साथी समेत गिरफ्तार
गाजियाबाद (जनवार्ता) |गाजियाबाद में सोमवार को दोपहर के समय महिला पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम और बाइक सवार बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज़ में मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी उस्ताद और उसका साथी चेला किसी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस टीम को देखा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। गोलीबारी के दौरान उस्ताद को पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। उस्ताद को लहूलुहान हालत में देख उसका साथी चेला घबरा गया। वह तुरंत हथियार फेंकते हुए पुलिसकर्मियों के पैरों में गिर पड़ा और हाथ जोड़कर कहने लगा – “मुझे माफ कर दो बहनों, गिरफ्तार कर लो।” यह वाकया सुनकर मौके पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
घटना के बाद पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और बदमाशों की बाइक बरामद की। घायल उस्ताद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चेला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर लूट, छिनैती और रंगदारी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से इनकी तलाश चल रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला पुलिस टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने महिला पुलिस कर्मियों की बहादुरी की सराहना की है।

