लोहता थाना अध्यक्ष ने किया कन्या पूजन, कन्याओं को कराया भोजन

लोहता थाना अध्यक्ष ने किया कन्या पूजन, कन्याओं को कराया भोजन

वाराणसी (जनवार्ता) । नवरात्रि की नवमी पर लोहता थाना अध्यक्ष निकिता सिंह ने न्याय पंचायत अलाउद्दीनपुर के ग्राम सभा बनकट स्थित प्राचीन माता चंद्रिका भगवती मंदिर में कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने नौ दुर्गा के रूप में पूजित कन्याओं को भोजन कराया और फल व मिठाइयाँ वितरित कीं।

rajeshswari

मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष ने बच्चों को स्नेहपूर्वक फल और मिठाइयाँ बांटीं। उन्होंने बेटियों और मातृशक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी शक्ति ही समाज और संस्कृति की आधारशिला है। बेटियों का सम्मान और सुरक्षा प्रत्येक परिवार और समाज का दायित्व है।

कन्या पूजन कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसमें रामेश्वर मंडल अध्यक्ष आलोक पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पांडे, हाईकोर्ट अधिवक्ता हर्ष देव पांडेय, शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप पांडे, नोहर सिंह और अंशु पांडे समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा। मंदिर में जयकारों और भजन की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश जाता है।

इसे भी पढ़े   बैंक मैनेजर का कत्ल पत्नी का ये थे प्लान...
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *