रामलीला से लौट रहे छह युवक सड़क हादसे का शिकार

रामलीला से लौट रहे छह युवक सड़क हादसे का शिकार

चार सगे भाइयों की मौत 

rajeshswari

बलरामपुर (जनवार्ता)। श्रीदत्तगंज क्षेत्र से रामलीला देखकर लौट रहे छह युवकों की देर रात दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। नगर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर कांदभारी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब 12 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान संजय (25) और अंकित (21) पुत्रगण रामजीत, सीताराम (22) और गोलू उर्फ संतोष मौर्य (23) पुत्रगण रामलखन के रूप में हुई है। सभी मृतक महराजगंज तराई के मूराडीह गांव के निवासी थे। एक ही परिवार के दो-दो बेटों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।

गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र मौर्य (24) और दिनेश मौर्य (23) को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया। वीरेंद्र को लखनऊ और दिनेश को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन युवक सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइकों को किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायलों के बयान दर्ज होने के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ पाएगी।

इसे भी पढ़े   बंद हो जाएगी आपकी भी UPI ID! सिर्फ 31 दिसंबर तक का है समय
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *