ढाबा संचालक में फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी (जनवार्ता) । मंडुवाडीह क्षेत्र में शुक्रवार को ढाबा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लखनपुर भूलनपुर गांव का निवासी पंकज कपूर (35) ने अपने कमरे में लगे सीलिंग पंखे के सहारे बिजली के तार से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार वालों ने जब उसे फांसी पर लटकते देखा तो शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग जुटे। सूचना पर मंडुवाडीह पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची।
मौके की जांच और परिवारवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। चर्चा है कि परिवार में किसी बात को लेकर कलह होती थी। इसके अलावा पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। पंकज कपूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।