चंदौली : 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
चंदौली (जनवार्ता) : एसटीएफ उत्तर प्रदेश और जनपद चंदौली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50,000 के इनामी अपराधी मो0 नसीम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त मो0 नसीम पुत्र अच्छे मियां, निवासी कटका थाना नबाबगंज, जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। उसे शुक्रवार को विजयनगर स्कूल (निकट सिटी क्लब मैदान) के पास से दबोचा गया।
एसटीएफ प्रयागराज की टीम को चंदौली पुलिस से सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी मो0 नसीम इस इलाके में सक्रिय है। सूचना मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रशांत सिंह, गौरव सिंह सहित पुलिस बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मो0 नसीम का अपराध जगत से गहरा नाता रहा है और वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में सक्रिय अपराधियों से जुड़ा हुआ है। फरवरी 2023 में भी वह थाना चंदौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अक्टूबर 2023 में थाना सैयदराजा क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में भी वह वांछित था।