काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर व्याख्यान

काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर व्याख्यान

वाराणसी (जनवार्ता) : काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में सोमवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय, वाराणसी के प्रवर्तन अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी रहे।

rajeshswari

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। श्री विजय श्रीवास्तव ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं और संस्थान के कर्मचारियों को पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से जुड़ने के लाभों और विपरीत परिस्थितियों में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए प्रत्येक कर्मचारी को ईपीएफ योजनाओं से अवश्य जुड़ना चाहिए।

कार्यक्रम में संस्थान के उपनिदेशक डॉ. अशोक कुमार यादव और डीन (अकादमिक) डॉ. धीरेंद्र मोहन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपनिदेशक डॉ. यादव ने मुख्य अतिथि को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।

यह आयोजन छात्रों और कर्मचारियों के बीच रोजगार योजनाओं और वित्तीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा।

इसे भी पढ़े   काशी नरेश की मौजूदगी में विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला का शुभारंभ,230 वर्षों से हो रहा आयोजन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *