आराजी लाइंस में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न

आराजी लाइंस में निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न

वाराणसी (जनवार्ता) : आराजी लाइन ब्लॉक के बीआरसी कचनार, राजातालाब में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के कुल 1000 शिक्षकों ने 10 बैचों की 20 पालियों में 50-50 की संख्या में हिस्सा लिया।

rajeshswari

प्रशिक्षण में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) के साथ-साथ एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शैक्षणिक जानकारी प्रदान की गई। डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, राज्य संदर्भदाताओं और सहयोगी संस्था एलएलएफ के कोऑर्डिनेटर के मार्गदर्शन में डायट प्रशिक्षित ब्लॉक संदर्भदाता प्रशिक्षकों अनिल तिवारी, परमा विश्वास, एआरपी रितेश कुमार, शिवबाला और श्वेता सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।

शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने के लिए आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों और सामग्रियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण की समीक्षा के लिए डायट प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी और एसआरजी ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान किया।

प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि वे इस ज्ञान को विद्यालयों में बच्चों को निपुण बनाने के लिए लागू करेंगे। उन्होंने समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षणों की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का समापन सायंकाल 5 बजे भव्य रूप से हुआ। इस अवसर पर सभी संदर्भदाताओं, कार्यालय प्रभारी, तकनीकी प्रभारी और सहयोगी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इसे भी पढ़े   देव दीपावली : घाटों पर एनडीआरएफ की 9 टीमें तैनात
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *