पीएम आवास-ग्रामीण में छूटे लाभार्थियों को मिला एक और मौका, मंगलवार तक करें आवेदन
चौबेपुर (जनवार्ता): प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में जिन पात्र लाभार्थियों का नाम छूट गया है, उनके लिए सरकार ने एक बार फिर अवसर प्रदान किया है। खंड विकास अधिकारी चोलापुर शिव नारायण सिंह ने जनवार्ता प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार यादव से खास बातचीत में यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि योजना का ऑनलाइन पोर्टल पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है और छूटे हुए लाभार्थी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।उन्होंने बताया कि लाभार्थी स्वयं अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा वे अपने गाँव के ग्राम सचिव से संपर्क करके उनकी सहायता से भी अपना नामांकन करा सकते हैं।हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इस सप्ताह मंगलवार तक की समय सीमा निर्धारित है। इसलिए, सभी छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे इस अंतिम तिथि से पहले अवश्य ही अपना आवेदन पूरा कर लें, ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिलने से वंचित न रहना पड़े।