डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी सम्पन्न

डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी सम्पन्न

वाराणसी (जनवार्ता)। आराजी लाइन विकासखंड के भैरवतालाब स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। “डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक सुशील सिंह तोयज ने मां सरस्वती, डॉ. लोहिया और महाविद्यालय के संस्थापक लोकबंधु राज नारायण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवाद और समता मूलक समाज के प्रति डॉ. लोहिया के विचारों पर चर्चा हुई।

rajeshswari

प्रबंधक सुशील सिंह तोयज ने कहा कि डॉ. लोहिया समाजवाद और समता के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने “जाति तोड़ो, समाज जोड़ो” का नारा देकर सामाजिक एकता पर जोर दिया और पुरुष-स्त्री समानता की वकालत की। संगोष्ठी का संचालन डॉ. के.एस. पाठक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रणधीर सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रो. एन.एन. राय, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार मौर्य, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश्वर तिवारी, प्यारेलाल, संजय सिंह और प्रेम शंकर पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कॉलेज परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   ठंड का सितम;एक ही शहर में 24 घंटे के अंदर हार्ट और ब्रेन अटैक से गई 25 लोगों की जान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *