वाराणसी में 6 करोड़ की अवैध चांदी बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में 6 करोड़ की अवैध चांदी बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता। दीपावली और छठ पर्व से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब छह करोड़ रुपये की अवैध चांदी और गिलट बरामद की है। एसओजी-2 और सिगरा पुलिस ने रोडवेज चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड गाड़ी से 467 किलो चांदी और 644 किलो गिलट जब्त किया। मौके से वाराणसी के ही रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो चांदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

rajeshswari

एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत चल रही चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें कुल 1129 किलो सफेद धातु मिली, जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आगरा और मथुरा से प्राइवेट बस के जरिए ज्वैलरी वाराणसी लाते थे और यहां छोटी गाड़ियों से उसे बाजार में डिस्ट्रीब्यूट करते थे। बरामद चांदी ब्लॉक, पायल और सिक्कों के रूप में मिली है। बताया गया कि यह खेप दीपावली और छठ पर अवैध बिक्री के लिए लाई गई थी।

इनकम टैक्स विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि खेप कहां से मंगाई गई और इसे किन ग्राहकों तक पहुंचाया जाना था। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़े   भारत 358 पर ढेर, इंग्लैंड की ठोस शुरुआत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *