सोनभद्र में अवैध पटाखों पर बड़ी कार्रवाई, दो क्विंटल माल बरामद, एक गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। दिवाली और छठ पर्व से पहले रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में बारूद जब्त किया है। धर्मशाला चौराहे के पास स्थित एक दुकान से करीब दो क्विंटल पटाखे बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रभा गेस्ट हाउस के सामने एक कॉस्मेटिक की दुकान में अवैध रूप से पटाखे रखे गए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान की तलाशी ली। जांच में दुकान के पीछे स्थित कमरे में 55 बोरों में भरे कुल दो क्विंटल पटाखे पाए गए। पुलिस ने तत्काल माल को सील करते हुए कब्जे में ले लिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दुकानदार संदीप अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।