एनसीईआरटी की टीम ने काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालयों का किया सर्वेक्षण
वाराणसी (जनवार्ता) : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की एक विशेषज्ञ टीम ने विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह और फरीदपुर का सर्वेक्षण किया। इस दौरान निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों में किए जा रहे शैक्षिक कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
टीम ने विशेष रूप से कक्षा एक और दो के बच्चों की विषय-वार प्रगति का आकलन किया और शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को परखा। शिक्षकों द्वारा शिक्षक संदर्शिकाओं, शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) और निपुण तालिका के उपयोग की स्थिति की भी जांच की गई। सर्वेक्षण के दौरान बच्चों की वास्तविक उपलब्धियों का मूल्यांकन कर शिक्षण प्रक्रिया की प्रभावशीलता को समझा गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं एनसीईआरटी की प्रोफेसर पद्मा यादव ने विद्यालयों में उपस्थित अभिभावकों से बातचीत कर पठन-पाठन की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों की प्रगति पर संतोष जताया और विद्यालयों की बेहतरी के लिए प्रधानाध्यापकों से सुझाव मांगे। प्रो. यादव ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।
सर्वेक्षण में डॉ. वीर अभिमन्यु कुमार, एफ.आई. अमिताभ मिश्रा, डॉ. शिव प्रसाद पांडेय, प्रधानाध्यापिका सरिता राय, स्नेहलता चौधरी, नीलम राय, स्वर्ण प्रिया, मोहम्मद सुहैल, ममता मिश्रा सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।