आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल रोहनियां में मिशन शक्ति के पांचवें चरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल रोहनियां में मिशन शक्ति के पांचवें चरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी के रोहनियां स्थित आर.एस. शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में आज मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोहनियां थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य, महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े अधिकारों और आत्मरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

rajeshswari

पुलिस टीम ने बच्चियों को यह सिखाया कि किसी भी तरह की छेड़खानी, हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत 1090, 112 या 181 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों पर भी छात्राओं को सतर्क किया, तथा सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी।

विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह और प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसे अभियानों से न सिर्फ छात्राएँ, बल्कि पूरा समाज महिला सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील बनता है।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने पुलिसकर्मियों से कई सवाल पूछे और मिशन शक्ति अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया। स्कूल प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के प्रेरक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

इसे भी पढ़े   बारिश ने लोगों को दो उमस से राहत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *