हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता
वाराणसी (जनवार्ता): हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में भारतेंदु कल्चरल क्लब के तत्वावधान में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 52 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें 8 समूहों में विभाजित किया गया था। प्रतिभागियों ने ‘साफ-सफाई एवं सुंदरता’ थीम पर अपनी रचनात्मकता, रंग संयोजन और कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मंडलीय चिकित्सालय, कबीर चौरा के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. इरा त्रिपाठी, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आनंद देब पाठक, डॉ. ए. पी. यादव, साथ ही महाविद्यालय की प्रो. वंदना पांडे (एसोसिएट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) और डॉ. सोनम सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग) शामिल थे। निर्णायकों ने रंगोलियों का मूल्यांकन स्वच्छता, थीम और प्रस्तुति के आधार पर किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेताओं को निर्णायक मंडल ने शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब की सचिव सुश्री गरिमा सिंह ने किया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ वर्मा, क्लब की अध्यक्ष प्रो. ऋचा सिंह, डॉ. शिवानंद यादव, डॉ. सोनल सिंह, श्रीमती निधि, सुश्री देवयानी बरनवाल, डॉ. पूर्णिमा पाल और डॉ. पूजा वर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने परिसर को दीपावली की उज्ज्वल और आनंदमय भावना से सराबोर कर दिया।